रेवाड़ी, 23 सितंबर (हप्र)
जिला के गांव खरखड़ा के सरकारी स्कूल में 9 साल के मासूम को दरिंदगी से पीटने वाले अध्यापक के खिलाफ धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के तिजारा की सपना ने बताया कि वह फिलहाल धारूहेड़ा की एक कॉलोनी में बेटे कृष्ण के साथ रहती है। उसका 9 साल का बेटा कृष्ण गांव खरखड़ा स्थित स्कूल में पढ़ता है। 21 सितम्बर की शाम को जब वह अपने काम से घर पहुंची तो कृष्ण डरा-सहमा बैठा था। पूछने पर उसने बताया कि स्कूल में अध्यापक अनिल कुमार ने उसके साथ दरिंदगी से मारपीट की है। उसके पूरे शरीर पर गहरी चोट के निशान भी है।