कुरुक्षेत्र, 4 अप्रैल (हप्र)
गांव से नाबालिग लड़की को अगवा कर पिपली के कई स्थानों पर ले जाकर 3 लोगों द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने शिकायत में कहा कि उनकी नाबालिग पुत्री कई दिन से सहमी हुई थी और पेट में दर्द होने की बात कह रही थी। जब उनकी पत्नी ने पुत्री से बातचीत की तो बताया कि 27 मार्च को उसे प्रवीण बहला-फुसलाकर अपने साथ पिपली ले गया था। पिपली में उसे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। जिससे वह होश खो बैठी। नाबालिग ने कहा कि उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर प्रवीण, क्योड़क निवासी सुशील, गोविंद माजरा निवासी मनीष ने बलात्कार किया। आरोपियों ने उसकी वीडियो व फोटो भी बना डाली। इस बारे में किसी को बताने पर नेट पर डालने की भी धमकी दी है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।