जगाधरी, 21 जुलाई (निस)
पुरानी रंजिश के चलते बीती शाम बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव नंदगढ़ में घर में घुसकर हमला करने व फायरिंग करने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस हमले में घायल व्यक्ति की शिकायत पर एक दर्जन से ज्यादा को नामजद करते हुए अन्य कई नामालूम पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक लड़की को फोन कर परेशान करने के आरोपों से हुआ है।
गांव नंदगढ़ के हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपी विशाल को लेकर उसके परिवार के लोगों से बात की थी। उस समय विशाल की गलती उसके परिवार वालों ने मानते हुए इसे समझाने की बात नम्रता पूर्वक कही थी। हरपाल ने बताया कि उसके पास एक दिन किसी लड़की का फोन आया। उसने सपना से बात कराने के लिए कहा,लेकिन उसने उस लड़की को जवाब दिया कि यह सपना का नंबर नहीं है। हरपाल ने बताया कि बीती शाम उसका बेटा और भतीजा खेत में ट्रैक्टर लेकर जाने लग रहे थे । इसी बीच 50-60 लोग हथियारों से लैस होकर आए और हमला कर दिया । इन्होंने ट्रैक्टर के साथ तोड़-फोड़ भी की। उनका कहना है कि एक युवक के पास पिस्तौल भी थी। उसने फायर भी किया है। हरपाल का आरोप है कि इन्होंने उसके बेटे, भतीजे, मां आदि पर हमला किया है। इनमें से कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी, फारेंसिक टीम व बूडिया पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जटाई। पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर प्रदीप, सोनू, विशाल, जितेंद्र उर्फ पप्पी, दीपक, सुधीर, विशाल, रजनीश, अंकुश, सोनू, अजय, जितेंद्र पुन्नू व कई अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।