छछरौली, 26 जून (निस)
शनिवार को छछरौली के होटल पर पुलिस रेड के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियों के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ अनैतिक कार्य में धकेले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो युवतियों के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं।
शनिवार को जगाधरी-पोंटा एनएच पर सोमनदी के समीप स्थित होटल पर पुलिस रेड के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियों के मामले में दो युवतियों के बयान पर केस दर्ज किए हैं। मूल रूप से नेपाली गुरुग्राम निवासी युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह काम की तलाश में थी। इस दौरान वह लुधियाना निवासी बोबन के संपर्क में आई। बोबन ने उसे रोजगार के लिए यमुनानगर निवासी लक्की से मुलाकात कराई।
लकी उसे अपनी कार में लेकर छछरौली होटल पहुंचा। गुप्त सूचना पर पुलिस ने होटल पर रेड डाली। महिला उपनिरीक्षक सुदेश कुमारी ने युवती से पूछताछ की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अनैतिक कार्य में धकेले जाने के आरोप में महिला व शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।