हथीन, 23 सितंबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव मढनाका में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में सात लोग चोटिल हो गये। हथीन थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गांव मढनाका निवासी तुलसी राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह कानून पसंद व्यक्ति है। पिछली योजना में उसकी पत्नी गोमती और वर्तमान में उनकी बहू भावना गांव की सरपंच है। बीती 21 सितंबर को वह अपने घर बैठा हुआ था। तभी दिनेश ने अपनी मोटरसाइकिल से घर में खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर दिनेश ने तेज सिंह, रविन्दर, जिले, कपील, सचिन, सविता, मोनीका , सोनिका, अन्नु, कविता, सरोज, सरोज सहित 14 लोगों ने हमला कर दिया।