होडल (निस) : स्थानीय सैनिक कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने और एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में होडल पुलिस ने केस दर्ज किया है। सैनिक कॉलोनी होडल निवासी प्रवेश पुत्र शेरसिंह ने बताया कि उसके भाई हरीश कुमार का अपनी पत्नी रचना के साथ झगड़ा चल रहा था। इसमें पहले उसकी माता सुमित्रा का अपहरण करने का प्रयास किया गया था मगर मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। वहीं आरोप है कि रचना ने 29 अगस्त को अपने पीहरवालों को साथ ले कर उनके घर पर हमला करके प्रवेश कुमार के साथ मारपीट कर उसके गले में से सोने की चेन छीन कर उसके भाई हरीश का अपहरण करके ले गए। इसकी शिकायत डीएसपी होडल संदीप मोर से करने पर मामला दर्ज किया गया है और हरीश की तलाश जारी है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।