सोनीपत, 6 नवंबर (हप्र)
कुंडली थाना के सामने एक सिपाही ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी थी। युवक ने थाना में शिकायत दी, लेकिन एफआईआइ दर्ज नहीं की गई। इस वजह से पीडि़त युवक ने कोर्ट में याचिका दायर की। अब कोर्ट के आदेश पर कुंडली थाना के सिपाही राकेश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त का आरोप है कि जब वह एफआईआर की कॉपी लेने के लिए थाना में गया, तो वहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस कर्मी अपने ही साथी का बचाव कर रहे थे और उस पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहे थे। जाटी कलां निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके गांव का युवक अंकित कुमार अपनी बाइक से गांव जा रहा था। जब वह कुंडली थाना के सामने पहुंचा तो एक होमगार्ड कर्मी ने उसे रोक लिया। उसने सभी कागजात दिखा दिए। इस बीच वहां तैनात सिपाही राकेश ने उसके साथ गाली-गलौज की, कपड़े फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।