उकलाना मंडी, 29 अप्रैल (निस)
गांव खैरी में 17 साल के बाद जमीन के मालिक को मालिकाना हक मिलने के बाद भी कब्जा करने वाले बार-बार तंग करने को लेकर पूर्व सरपंच एवं भूतपूर्व सैनिक सूरजाराम की शिकायत पर उकलाना पुलिस ने 13 लोगों पर मामला दर्ज किया। पूर्व सरपंच एवं भूतपूर्व सैनिक सूरजाराम ने बताया कि 17 वर्ष पहले कब्जाधारियों से पुलिस व प्रशासन के द्वारा 7 अप्रैल को एक कनाल 12 मरले जमीन को कब्जे छुड़वाया गया था। पूर्व सरपंच सूरजाराम फौजी ने बताया कि उसने यह जमीन 17 साल पहले 38 हजार रुपए में ली थी। उन्होंने बताया कि कब्जा मिलने पर 10 अप्रैल को एंगल व कंटीली तारों को सूरताराम, सुभाष व बलवंत, रामफल, अनिल, समुद्र, ओमपति, फूली, पारो, संतोष, श्योपाल, मैनपाल, राधेश्याम आदि ने जोर-जबरदस्ती से उखाड़ दिया। जब प्रशासन को इस बारे बताया तो दोबारा से 15 अप्रैल को कब्जा पक्का करवा दिया गया और प्रशासन को कहा कि दोबारा कब्जा नहीं करेंगे। उपरोक्त लोगों ने 17 अप्रैल की रात्रि को जमीन पर लगी एंगल व कंटीली तारें उखाड़ दी और फिर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।