सोनीपत, 22 अगस्त (हप्र)
मोहाना थाना इलाके के गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों पर हत्या, शवों को खुर्द-बुर्द करने व षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसआई को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बताया गया है कि गांव से रिश्ते में भाई-बहन लापता हैं। आरोप है कि इनको सफीदों से लाकर रिठाल माइनर के पास मारने के बाद फेंक दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहाना थाना के गांव के युवक-युवती 10 अगस्त को चले गए थे। इनके परिजनों ने करीब 7-8 दिन पहले उनको सफीदों से पकड़ा था। घर आते हुए रास्ते में रिठाल माइनर के पास उनकी हत्या कर शवों को प्लास्टिक बैग में डालकर माइनर में फेंक दिया था। पुलिस शवों को रिठाला माइनर में तलाश कर रही है।
शादी का वीडियो हो रहा वायरल
बताया गया है कि युवक-युवती ने रोहतक के किसी मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 10 अगस्त को मंदिर में शादी करने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी होने से अभी मना किया है। पुलिस का कहना है कि पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
युवक की मां ने लगाया हत्या का आरोप
इस मामले में युवक की मां मीडिया के सामने आई है। उसने युवती के परिजनों पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि युवती के परिजनों ने आकर उसे हत्या के बारे में बताया था, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया।