कुरुक्षेत्र (हप्र)
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर पिहोवा शहर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपित का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि संबंधित व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के साथ अपना नाम पता बदलकर पासपोर्ट भी तैयार किया था। उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की जाए।