रामकुमार तुसीर/निस
सफीदों, 20 अगस्त
सफीदों थाना में असंध के 7 लोगों पर हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व जान से मारने की धमकी आदि के आरोपों के साथ कथित तौर पर झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में सफीदों पुलिस ने यहां के उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार की अदालत में असंध के पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क के बेटे हरप्रीत सिंह व उसके साथी हरमिंदर सिंह निवासी असंध के खिलाफ कलन्दरा दायर किया है जिसमें अदालत ने आरोपियों को 21 अक्तूबर के लिए नोटिस जारी किया है।
बता दें कि 7 अक्तूबर, 2018 को हरमिंदर सिंह ने सफीदों थाना में शिकायत देकर असंध के ही 7 लोगों पर हत्या के प्रयास व कई अन्य आरोपों में आपराधिक मामला दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि शिकायतकर्ता असंध के तत्कालीन विधायक बख्शीश सिंह विर्क के बेटे हरप्रीत सिंह के साथ सफीदों आया था। उस देर सायं 7 लोगों ने उनकी कार को नहर पुल के पास रोका और शीशा उतरवाकर हीरा सिंह नाम के आरोपी ने पिस्तौल से हरप्रीत सिंह पर गोली चला दी। उन्होंने थाना की तरफ भागकर जान बचाई थी। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर कई-कई दिन के रिमांड पर लिया और फिर वे न्यायिक हिरासत में भी रहे। दायर कलन्दरा अनुसार अपराध शाखा के डीएसपी शमशेर सिंह ने इसकी जांच में इसे झूठा पाया। उसके बाद सफीदों के तत्कालीन डीएसपी चंद्रपाल सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीतसिंह शेखावत की टीम ने भी जांच में यह मामला झूठा पाया था।