नारनौंद, 28 अप्रैल (निस)
राखी शाहपुर की पैक्स में धान की फसल के करोड़ों रुपए के मुआवजे के घोटालों को लेकर बुधवार को महापंचायत हुई। किसानों ने चेतावनी दी है कि 7 दिनों के अंदर पैक्स के कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं गया किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 71 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव राखी शाहपुर समेत चार अन्य गांवों के किसान पिछले एक महीने से राखी शाहपुर की पैक्स पर ताला बंद करके आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने बुधवार को प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसान नेता रवि आजाद को बुलाया गया था। किसान नेता को पुलिस ने राखी शाहपुर पहुंचने से पहले ही नजरबंद कर लिया था। जब धरने पर बैठे किसानों ने चेतावनी दी कि अगर रवि आजाद को नहीं छोड़ा गया तो सभी किसान धरने से उठ कर सड़क जाम कर देंगे। उसके बाद प्रशासन ने किसान नेता को छोड़ दिया और कुछ ही देर बाद वह महापंचायत में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम ना करे बल्कि जो भी किसान मुआवजे के हकदार थे, उन्हें मुआवजा दिया जाए।
पुलिस प्रशासन ने महापंचायत के आयोजकों को कहा कि वह धारा 144 का उल्लंघन ना करें। तो महापंचायत में किसानों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वह कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पंचायत का आयोजन करेंगे। पंचायत की अध्यक्षता संदीप लोरा ने की। उन्होंने कहा कि किसान पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन प्रशासन के अधिकारी आंख बंद करके करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले कर्मचारियों को बचाने में लगे हुए हैं।
{राखी शाहपुर में पंचायत के दौरान धारा 144 का उल्लंघन हुआ है। पूरी पंचायत की वीडियोग्राफी करवाई गई है और वहां पर मौजूद 71 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
– जुगल किशोर, डीएसपी