जगाधरी, 14 जनवरी (निस)
जगाधरी क्षेत्र के गांव भेड़थल निवासी जयचंद नामक व्यक्ति ने उसके बेटे सचिन को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। थाना सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जयचंद ने बताया कि रादौर इलाके के एक गांव की एक युवती की शादी करीब 3 साल पहले उसके भाई के लड़के से हुई थी। उसका आरोप है कि उक्त युवती ने उसके 18 साल के बेटे सचिन को ‘प्रेम जाल’ में फंसा लिया। महिला उसके बेटे से मोबाइल पर लंबी बात करती थी। पांच नवंबर को भी महिला ने उसके बेटे के पास कई बार मैसेज किए। जिस पर उसके बेटे ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिन बाद घर में उन्हें बेटे का मोबाइल पड़ा मिला तो उन्हें मोबाइल में लिखे मैसेज मिले। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह का कहना है कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी महिला, उसके पिता व एक अन्य युवक पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।