अम्बाला, 18 अक्तूबर (निस)
गांव तंदवाल में पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले पति पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों पति-पत्नी अभी भी अस्पताल में उपचाराधाीन हैं। पत्नी आरती का जहां एमएम अस्पताल मुलाना में इलाज चल रहा है तो वहीं पति रवि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन बताया जा रहा है। आरती को फिलहाल सामान्य वार्ड में रखा गया है। डाक्टरों की मानें तो अभी आरती का कोरोना टैस्ट होना है। उसके बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा। परिजनों के मुताबिक अभी आरती की हालत में कुछ सुधार है।
बता दें कि गांव तंदवाल की आरती पर उसके पति रवि ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। बाद में रवि ने भी कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था।
“शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा चुका है। दोनों पति-पत्नी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। लड़के की हालत गंभीर है और वह पीजीआई में उपचाराधीन है। लड़का चाकू कहां से लेकर आया और उसने क्यों हमला किया यह जांच के बाद ही साफ होगा।
-राकेश कुमार, जांच अधिकारी