रेवाड़ी, 8 जून (हप्र)
एक महिला ने बिजली निगम के एक कर्मचारी पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कोसली थाने में केस दर्ज कराया है। महिला के अनुसार कुछ बिजली कर्मचारी गांव की गली में गिरे खंभों को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर 12 बजे एक बिजली कर्मचारी हाथ धोने के बहाने उनके घर में आ गया। उस समय वह घर पर अकेली थी। इस बीच उसने उसका हाथ पकड़ लिया तथा उसे कमरे में खींचकर अभद्र व्यवहार किया। शोर मचाने पर उसने उसका मुंह दबा दिया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब उसकी सास घर पहुंची तो सारी वारदात बताई। गली में मौजूद लाइनमैन ने उसका नाम मंजीत बताया। कोसली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।