सिरसा (हप्र)
शनिवार शाम को सिरसा के गांव भावदीन व कोटली के समीप नेशनल हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाद में कार गहरे खेतों में उतर गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। जानकारी मुताबिक शाम करीब चार बजे एक स्विफ्ट कार फतेहाबाद से सिरसा की तरफ आ रही थी। हादसे के बारे में फतेहाबाद जिले के गांव खैरातीखेड़ा निवासी नरेश ने बताया कि कार में उसका चचेरा भाई सोनू (26 वर्षीय), संजना (22 वर्षीय) निवासी एमसी कालोनी सिरसा व बलराज (40 वर्षीय) निवासी मल्लेकां हाल हूडा सेक्टर-20 सिरसा सवार थे। भावदीन के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई और हाईवे से उछल कर पास लगते गहरे खेत में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीनों को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरेश ने बताया कि सोनू की दो साल की बेटी है जबकि उसके दोस्त बलराज के दो बेटियां व एक बेटा है।