फरीदाबाद, 31 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद के सेक्टर-28 में अति सुरक्षा स्थान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास के पास से चोर एक कारोबारी की फॉर्च्यूनर कार चोरी कर ले गया। चोर कच्छा-बनियान में आया। उसने कार साफ कर रहे क्लीनर से चाबी मांगी और कार लेकर चंपत हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-28 में कारोबारी विनोद जैन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से 4 कोठी के बाद रहते हैं। सुबह उनका क्लीनर घर के बाहर उनकी कार साफ कर रहा था। कार की चाबी भी उसके पास थी। तभी एक युवक कच्छा-बनियान व पैरों में जॉगिंग वाले जूते पहनकर आया। आते ही सीधा विनोद जैन के मकान के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर निकलकर आया। आते ही क्लीनर से कहा भाई साहब ने कहा है कार की चाबी दे दो, ऑफिस तक जाना है। क्लीनर को लगा कि विनोद जैन का कोई जानकार है। उसने चाबी उसे दे दी। वह कार स्टार्ट कर लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब विनोद जैन घर के बाहर आए तो कार गायब देखकर क्लीनर से कार के बारे में पूछा। क्लीनर ने कहा कि आपने ही एक व्यक्ति को भेजा था। विनोद जैन ने कहा कि उन्होंने तो किसी को नहीं भेजा। तब उन्हें सारा माजरा समझ आया और पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-31 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।