हिसार, 17 अगस्त (हप्र)
राजस्थान के नोहर तहसील के गांव परलिका में कार और बस के बीच भीषण टक्कर में हिसार के आदमपुर क्षेत्र के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार को बस के नीचे से जेसीबी की सहायता से अलग कर शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान सदलपुर गांव निवासी पवन गोदारा, जिले सिंह, भाणा गांव निवासी घोलूराम व आदमपुर निवासी आत्माराम के रूप में हुई। राजस्थान पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।
सदलपुर निवासी पवन गोदारा का 14 अगस्त को जन्मदिन था और अगले दिन ही हादसे में उसकी मौत हो गई। पवन (31) के दो बेटी व एक बेटा है। गांव सदलपुर निवासी जिले सिंह (37) का 15 साल का बेटा है। गांव भाणा निवासी घोलूराम (35) के एक लड़का व एक लड़की है। गांव आदमपुर निवासी आत्माराम (64) के 2 बेटे व एक बेटी है।