घरौंडा, 13 जनवरी (निस)
डेरा प्रेमनगर में एक कार ने एक बच्ची व बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग महिला व बच्ची घायल हो गए। बच्ची को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि महिला को करनाल अस्पताल में ले गए। बृहस्पतिवार की दोपहर प्रेमनगर निवासी जसबीर पुत्र प्रताप सिंह अपनी 10 वर्षीय बच्ची चंचल के साथ गांव के ही अड्डे पर मोटरसाइकिल ठीक करवा रहा था। बच्ची साइड वाली दुकान पर कुछ समान लेने के लिए जा रही थी, इतने में बरसत से प्रेमनगर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को साइड मार दी। बच्ची साइड में जा गिरी, जिससे माथे पर चोट आई। बच्ची के बाद तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रही 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी सुरजीत सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जसबीर अपनी बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरौंडा में पहुंचा, जहां उसने उसका उपचार करवाया। वहीं, बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों की मदद से करनाल के अस्पताल में ले जाया गया। जसबीर ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।