महेंद्रगढ़, 17 अगस्त (निस)
रेवाड़ी रोड के नजदीक गांव आनावास के पास सड़क किनारे खड़े एक युवक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई है। गजराज ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात वह रेवाड़ी रोड पर सड़क किनारे खड़ा था। कुछ ही दूरी पर उसका भतीजा सुनील भी सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज गति से आई कार ने सुनील को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवार की गयी जान
सफीदों (निस) : सूमो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मोहम्मदखेड़ा गांव के करियाना दुकानदार आजाद सिंह ने बताया कि वह ढाटरथ गांव के समीप निर्माणाधीन जींद बायो एनर्जी प्लांट के मजदूरों को करियाने का सामान सप्लाई करता है। उसका जानकार इस प्लांट मे क्रेन ऑप्रेटर उत्तर-प्रदेश के मऊ निवासी संतोष कुमार सोमवार की रात बाइक पर आ रहा था। तेज रफ्तार कार ने संतोष की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिल्लुखेड़ा थाने मे अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया है।