पलवल, 15 नवंबर (हप्र)
पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जिला पुलिस लाइन के पास ईको कार में अचानक आग लग गई। इस भयानक हादसे में घायल एक महिला की हालत नाजुक बताई गई है। गश्त के दौरान ड्यूटी चैकिंग कर रहे डीएसपी बलवीर सिंह ने अपने ड्राईवर व गनमैन की मदद से कार सवार छह लोगों की जान बचाई। कार में दो महिलाओं सहित छह लोग सवार थे जोकि दिल्ली से मथुरा अपने घर जा रहे थे।
पलवल के डीएसपी बलवीर सिंह ने बताया कि बीती रात वह ड्राईवर हवलदार संदीप व गनमैन हवलदार अनिल कुमार के साथ ड्यूटी चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान देखा कि अटोहां मोड़ से पुलिस लाईन तक जाम लगा हुआ था। मौके पर जाकर देखा तो एक ईको कार में आग लगी हुई थी और कुछ लोग उसमें अंदर फंसे थे। जिनमें दो बच्चे व दो महिला और दो व्यक्ति शामिल थे। सभी को आग ने अपनी चपेट में लिया हुआ था। आनन-फानन में सभी के कपड़े फाड़े गए और उन पर रेत डाला गया। उसी दौरान होडल की तरफ से एक एंबुलेंस आ गई, जिसे रुकवाकर सभी लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लगभग सुबह 4 बजे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कार में सवार लोग शंकुतला, कृष्ण, अर्मिता, अंश, मुरारी व हर्ष थे जोकि एक ही परिवार के हैं और मथुरा जिले के सौंख गांव निवासी हैं। डीएसपी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में फोन कर उक्त लोगों से बात की गई है। उन्होंने बताया कि एक महिला शंकुतला की हालात नाजुक है बाकी सभी लोग बिल्कुल सही है, जिनको अस्पताल से छुट्टी दे गई है।
ऑटो की टक्कर से एक की मौत
बल्लभगढ़ (निस) : पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी सोहनलाल ने दी शिकायत में बताया कि वह और उसका भाई डालचंद मुजेसर एरिया में मजदूरी करते हैं। अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी वह काम पर आए हुए थे। शाम को छुट्टी होने के बाद दोनों भाई पैदल वाईएमसीए के पास अंडरपास को क्रॉस कर रहे थे। तभी फरीदाबाद की ओर से आ रहे ऑटो ने डालचंद को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से डालचंद रोड पर गिरकर बुरी तहर से घायल हो गया। टक्कर से ऑटो भी पलट गया, जिसमें बैठी सवारियों को भी चोट लगी। घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत
पलवल (हप्र) : एनएच-19 पर केएमपी पुल के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी रणजीत ने बताया कि दिल्ली की पालन काॅलोनी राज नगर निवासी राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि हाथरस (यूपी) निवासी उसका भतीजा विष्णु व नीतू नामक युवती मथुरा से बाइक पर सवार होकर दिल्ली आ रहे थे। जब वे पलवल में केएमपी पुल के पास पहुंचे तो होडल की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने विष्णु की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विष्णु व नीतू गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान विष्णु की मौत हो गई।