सिरसा, 21 अप्रैल (निस)
गांव मौजगढ़ के समीप एक कार भाखड़ा में गिर गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से ट्रैक्टर के जरिए कार को नहर से निकलवाया।
कार से शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान जसविंद्र नाम से हुई जो मटदादू का बताया जा रहा है। वहीं दूसरा शव नहर से निकाला गया है। फिलहाल मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।
गांव मौजगढ़ में भाखड़ा के समीप बृहस्पतिवार किसान हीरा सिंह और इकबाल सिंह ने नहर में कार को बहता हुआ देखा था।