सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
कार में लिफ्ट लेकर 2 बदमाशों ने मुरथल रजवाहा के पास हथियार के बल पर एक युवक से 20 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। मुरथल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार, गांव गढ़ी मिमारपुर निवासी मुशर्रफ गाड़ियों में शीशा लगाने का काम करता है। वह सोमवार को काम के सिलसिले में कार में सोनीपत गया था। वहां से वह बहालगढ़ और बाद में मुरथल पहुंचा। उसे मुरथल में हाईवे के पास दो युवक मिले। वह उन्हें पहले से जानता था कि वह आटो चालक है। उसने उन्हें देखकर कार को रोक लिया। दोनों युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी और एक व्यक्ति कार में अगली और एक पिछली सीट पर बैठ गया। मुशर्रफ का कहना है कि जब वह मुरथल रजवाहा के पास पहुंचा तो युवकों ने कार रोकने को कहा। कार रोकते ही एक युवक ने उसके गले में बेल्ट डाल दी और एक ने हाथ पकड़ कर उसे तेजधार हथियार दिखाया। युवक उससे 20,700 रुपये व उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। युवक अपने घर गया और उसने अपने स्तर पर दोनों के बारे में पता लगाया तो पता चला कि उनके नाम टिंकू व भूरा है।
मुरथल थाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।