सिरसा, 25 अप्रैल (निस)
रानियां के गांव केहरवाला के बस स्टैंड के समीप बस से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया।
जानकारी के अनुसार, गांव सादेवाला के पास जयपुर से गोरीवाला आ रही निजी बस और क्रूजर टोयोटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई। कार को गांव घोड़ावाली निवासी कुलदीप सिंह पुत्र चंद्रभान चला रहा था। वह अपने संबंधियों से मिलने गया था और सुबह वापस गांव लौट रहा था। बस भी गोरीवाला से जयपुर रूट पर चलती है और सोमवार सुबह जयपुर से वापस आ रही थी। टक्कर होतेे ही बस के चालक व परिचालक बस को स्टार्ट छोड़कर भाग गए। कार भी बुरी तरह जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग ने गाड़ी व लगी आगू पर काबू पाया, तब तक कार चालक व कार पूरी तरह से जल चुके थे। पुलिस ने बस के चालक व परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।