उमेश गोयल/अस
नरवाना, 9 अगस्त
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बद्दोवाल टोल प्लाजा पर रविवार को एक कार चालक द्वारा टोल का बैरिकेड व एक सेंसर तोड़ने का मामला सामने आया है।
टोल प्लाजा के मैनेजर ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करने तथा टोल प्लाजा को हुए नुक्सान की भरपाई करवाने की मांग की है। शहर पुलिस के अनुसार टोल प्लाजा के मैनेजर किरण जानुगड़े ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को एक कार चालक टोल प्लाजा पर पहुंचा, लेकिन किसी कारण से टोल का बैरिकेड नहीं खुला तो कार चालक ने पहले तो कार से टक्कर मारकर बैरिकेड को तोड़ दिया और फिर से कार को वापस लेकर टोल कर्मी की सीट के पास कार से टक्कर मारी।
कार से टोल कर्मी को तो कोई नुक्सान नहीं पहुंचा, लेकिन इस दौरान वहां लगा सेंसर टूट गया। मैनेजर के अनुसार इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी व टोल कर्मियों ने कार चालक को समझाने की कोशिश की तो कार चालक जान से मारने की धमकी देने लगा। मैनेजर ने आरोप लगाया है कि यह व्यक्ति आसपास के ही किसी गांव का है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीजीएम ने ग्रामीणों पर लगाए तोडफ़ोड़, दहशत फैलाने के आरोप
नरवाना (अस) : क्षेत्र के 6 गांवों के लोगों द्वारा अपने वाहनों को टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर शनिवार को बद्दोवाल टोल प्लाजा पर किए गए हंगामे के बाद अब टोल प्लाजा के उप महाप्रबंधक दिनेश बनवाला ने पुलिस को 14 लोगों के नाम देते हुए अन्य कई लोगों के खिलाफ दी गई शिकायत में टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ करने, दहशत फैलाने, टोल प्लाजा के कार्य में बाधा डालने व टोल लेने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में दिनेश बनवाला ने यह भी कहा है कि जब ग्रामीण तोडफ़ोड़ कर रहे थे तो पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों ने टोल प्लाजा की लेनों के बैरिकेड तोड़ कर वाहनों को टोल दिए बिना ही टोल पार करवाया और जब टोल प्लाजा के कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।