गुरुग्राम, 18 मई (हप्र)
गुरुग्राम-पटौदी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार और दूसरी तरफ से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार की मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर दूसरे अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी निवासी राहुल ने कहा है कि वह यहां किसी काम से आया था। जब वह वापस रेवाड़ी की ओर लौट रहा था तो पटौदी मार्बल मार्केट के सामने एक अज्ञात कार चालक तेज गति से गाड़ी चलाकर लाया तथा उसके सामने चल रही मोटरसाईकल के पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद उसने विपरीत दिशा में आकर उसकी कार को भी सीधी टक्कर मार दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल कार सवाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। दूसरी और हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने घायल कार सवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।