हिसार, 24 अक्तूबर (हप्र)
सिरसा रोड पर बगला मोड़ के पास शुक्रवार की रात को असंतुलित कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। उनकी पहचान बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय मोहित व 22 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहित की शादी एक साल पहले हुई थी और वह विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहता था। इसके लिए उसने आईलेट्स की परीक्षा भी पास कर ली। वीजा जैसी कार्रवाई के लिए सिरसा स्थित एक कंसल्टेंसी एजेंसी के कार्यालय में गया था। इसके बाद दोनों वापस आ रहे थे। बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब उसकी कार बगला रोड पर पहुंची तो कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। पुलिस को सूचना मिली तो उसने युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।