गोहाना (निस) :
कथूरा गांव में सड़क पर घूमने के लिए गए तीन दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दोस्त घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें रोहतक जिले के चिड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, वहां से दो को पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया। कथूरा गांव निवासी अमित ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे गांव के सुनील व स्वतंत्र के साथ घर से घूमने के लिए सड़क पर गए था। सड़क पर टहलते हुए जब वे कथूरा से चिड़ी की तरफ कटवाड़ा मोड़ के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने पीछे से उन तीनों को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के कारण उसे व सुनील को अधिक और स्वतंत्र को हलकी चोटें आई। इसके बाद स्वतंत्र व गांव के सतपाल ने उसे व सुनील को चिड़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। वहां से उन दोनों रोहतक पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया।