गुरुग्राम, 7 मई (हप्र)
कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जिन 13 राज्यों में वर्ष 2023 तक चुनाव होने हैं, वहां संगठन को मजबूत करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बूथ स्तर तक लोगों को अपने साथ जोड़ने की रणनीति बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है ताकि ओबीसी वर्ग के लोग अपनी आवाज बुलंद कर सकें।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद से राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में राज्यस्तरीय ओबीसी सम्मेलनों का आयोजन कर समाज की समस्याओं व आवश्यकताओं पर चर्चा की गई है।
इसी साल दो तथा वर्ष 2023 में 11 राज्यों में चुनाव होने हैं। इनको ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। ओबीसी सेल में 2 जिलों पर एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जिससे ब्लाॅक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक ओबीसी विभाग की मजबूत उपस्थिति दर्ज हो।
उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के पार्टी प्रदेशाध्यक्षों व नेता प्रतिपक्ष से मिलकर ये मांग मजबूती से उठाई कि पिछड़ों को प्रदेश से लेकर ब्लाॅक स्तर तक संगठन में समाहित किया जाए तथा जहां पार्टी की सरकार है, वहां सत्ता में उचित मान-सम्मान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी हो गया है कि संगठन में राष्ट्रीय स्तर से लेकर ब्लाॅक स्तर तक 50 प्रतिशत पद एससी, एसटी व पिछड़ा वर्ग को मिले ताकि देश की बहुसंख्यक आबादी कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी हो।