गन्नौर, 5 मार्च (निस)
जीटी रोड स्थित सीएनजी पंप के पास शनिवार सुबह माता वैष्णो देवी जा रहा एक कैंटर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में कैंटर में आगे बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की।
सुंदर ने बताया कि उसका साला सोनू ड्राइवर था। वह कैंटर के मालिक विनोद के साथ 40 श्रद्धालुओं को लेकर ग्रेटर नोएडा से वैष्णो देवी जा रहा था। कैंटर विनोद चला रहा था। जब कैंटर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़े ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 15 यात्री घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डाॅक्टरों ने गंभीर घायलों को खानपुर रेफर कर दिया।
केस दर्ज किया
बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सचिन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।