पानीपत (निस) :
पानीपत की सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा के पास जीटी रोड पर गीता सरोवर होटल के नजदीक बृहस्पतिवार देर रात को अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा है। पुलिस ने कैंटर से देशी शराब की 1031 पेटी बरामद की है और आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस शराब को अवैध रूप से पंजाब से गुरुग्राम लेकर जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी कैंटर चालक की पहचान प्रदीप निवासी गांव लाखन माजरा, रोहतक के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया की बृहस्पतिवार देर रात को सीआईए टू पुलिस की एक टीम एएसआई सुमित के नेतृत्च में गश्त के दौरान अनाज मंडी के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि करनाल की तरफ से एक बंद बॉडी का कैंटर दिल्ली व गुरुग्राम की तरफ जाएगा और उसमें अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस ने समालखा थाना में केस दर्ज करके आरोपी प्रदीप को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।