गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हप्र)
विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा पटौदी इलाके को नहरी पानी आपूर्ति से जुड़वाने की परियोजना पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद इलाके में पेयजल संबंधी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
वह गांव लोकरी में 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह तीन किलोमीटर लंबी सड़क कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 60 लाख रुपये की कीमत से बनाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटौदी क्षेत्र को नहरी पानी से जोड़ने के कार्य पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सर्वे किया जा चुका है और इससे आगे की कार्रवाई भी शीघ्र ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह पटौदी व हेलीमंडी पालिका को मिलाकर परिषद बनवाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। जिससे दोनों कस्बों के लोगों को दिक्कतें पेश नहीं आएंगी और विकास की रफ्तार भी तेज होगी, साथ ही पटौदी का शहर का दर्जा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पटौदी को जीएमडीए की परिवहन सेवा गुरुगमन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कई रूटों पर काम किया जा रहा है।