फतेहाबाद (हप्र)
भट्टू क्षेत्र में बृहस्पतिवार को खेड़ी नहर टूट गई, जिससे 100 एकड़ के लगभग खेतों में पानी खड़ा हो गया और फसलें डूब गईं। सिंचाई विभाग के अमले ने पहुंचकर नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू करवाया और पीछे से भी नहर में पानी रोका गया। उधर बृहस्पतिवार को भूना के बैजलपुर क्षेत्र में भी नहर में दरार आने से कई एकड़ खेतों में पानी घुस गया था। जानकारी के अनुसार, गांव किरढान व सिरढान के मध्य खेड़ी नहर में दरार आ गई। जिससे खेतों में पानी जाना शुरू हो गया। देखते ही देखते 100 के करीब नरमा और ग्वार की फसलों में पानी घुस गया, जिससे फसलें डूब गई। सूचना पाकर सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार, जेई रिंकू सिंह, हवा सिंह मौके पर पहुंचे और बीघड़ हेड से नहर को बंद कर किनारा बांधने का काम शुरू करवाया। वहीं बृहस्पतिवार शाम बैजलपुर से दहमन की तरफ जाने वाली डिस्ट्रीब्यूटरी नहर टूट गई और 20 एकड़ में खेतों में पानी खड़ा हो गया। वहां टीम को मौके पर भेजा गया और जेसीबी से किनारे को पाटकर पानी का रिसाव बंद करवाया गया।