दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर कल से
पानीपत, 4 दिसंबर (वाप्र) पानीपत में पहली बार श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, नयी दिल्ली ब्रांच एवं पानीपत की कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा 6 से 8 दिसंबर तक निःशुल्क फिटमेंट एवं वितरण कृत्रिम अंग कैलिपर और अन्य सहायक...
पानीपत, 4 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत में पहली बार श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, नयी दिल्ली ब्रांच एवं पानीपत की कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा 6 से 8 दिसंबर तक निःशुल्क फिटमेंट एवं वितरण कृत्रिम अंग कैलिपर और अन्य सहायक उपकरण, जरूरतमंद लोगों को निशुल्क लगाए जाएंगे।
इस कैंप में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जयपुर फुट कैंप में 15 से अधिक डॉक्टर की टीम एवं उनकी वर्कशॉप पानीपत आ चुकी है जिस भी जरूरतमंद को जिस चीज की भी जरूरत होगी उसी दिन नाप लेने के 4 से 5 घंटे में उपकरण लगा दिया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक संदीप कौशिक ने बताया कि अभी तक 500 के लगभग रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिनकी व्यवस्था के लिए पानीपत की विभिन्न संस्थाओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
सहयोगी संस्था नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आए हुए लाभार्थियों की निः शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक दवाइयों की परामर्श हेतु व्यवस्था रखी गई है। साथ ही तीनों दिन अस्थि रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता रहेगी।

