न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में केमल आर्ट कॉन्टेस्ट का आयोजन
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आज केमल आर्ट कॉन्टेस्ट का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और रचनात्मक माहौल में किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता कोक्यो कैमल (कैमलिन इंडिया) के सहयोग से आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों की कला, कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ावा देना था। विद्यालय परिसर आज रंगों, मुस्कुराहटों, प्रेरणा और उत्साह से गूंज उठा। प्रतियोगिता में यूकेजी से लेकर कक्षा नवमी तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से विभिन्न विषयों को कैनवास पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता को पांच समूहों में विभाजित किया गया। ग्रुप ए (यूकेजी)–माई बर्थडे पार्टी/मेरा जन्मदिन समारोह, ग्रुप बी (कक्षा प्रथम एवं द्वितीय) –फन एट स्कूल/विद्यालय में मस्ती, ग्रुप सी (कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ) –माई स्कूल पिकनिक/मेरा विद्यालय भ्रमण, ग्रुप डी (कक्षा पंचम एवं षष्ठम)– स्कूल एनुअल डे/वार्षिक उत्सव, ग्रुप ई (कक्षा सप्तम से नवमी)– माई सिटी माई हेरिटेज/मेरा शहर मेरी विरासतसभी बच्चों ने ए 3शीट, क्रेयॉन, ऑयल पेस्टल, पोस्टर रंग, वॉटर कलर आदि का प्रयोग करते हुए अपनी कल्पनाओं को रंगों में ढाला। बच्चों की कृतियां न केवल कलात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट थीं, बल्कि उनमें संवेदनशीलता, अनुभव और विषय की गहरी समझ भी दिखाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा 'आज हमारे विद्यार्थियों ने जिस स्तर की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है।' विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, धैर्य, सौंदर्य-बोध और सृजनात्मक दृष्टिकोण को जन्म देती हैं।
