हिसार, 21 अप्रैल (हप्र)
शहर की एक फैक्टरी में काम करने वाली मजदूर को होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सुमित उर्फ सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह हिसार में स्थित फैक्टरी में मजदूर है। उसने बताया कि 4 अगस्त, 2020 को सुमित ने उसके साथ फैक्टरी में छेड़छाड़ की और इस बारे में किसी को शिकायत करने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते उसने इस बारे में किसी को शिकायत नहीं की।
महिला ने बताया कि 20 अक्टूबर, 2020 को सुमित ने उसको एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक होटल में बुलाया। वहां पर उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में सुमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।