गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हप्र)
गांव चंदू में एक स्वीट्स शाॅप संचालक से बेखौफ बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित दुकानदार ने फोन काॅल व मैसेज के आधार पर पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली के द्वारका निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फर्रूखनगर रोड पर स्थित चंदू गांव में मिठाई की दुकान चलाता है। उसके अनुसार चार अप्रैल की शाम एक व्यक्ति ने फोन कर व्हाट्सएप नंबर मांगा, लेकिन इससे दुकानदार से इंकार कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद फोनकर्ता ने उसे धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोप है कि फोनकर्ता ने खुद को गांव साढ़राणा का रहने वाला बताया। उसने धमकी दी कि उसका भाई बदमाश है और पैसे नहीं दिए तो उसे कहीं का नहीं छोड़ेंगे।
इसके बाद दुकानदार के पास विदेशी नंबरों ने धमकी भरे मैसेज भेजे गए। पुलिस का दावा है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।