झांसी के कैडेट्स ने सैनिक स्कूल रेवाड़ी का किया भ्रमण
रेवाड़ी, 18 दिसंबर (हप्र) ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक स्कूल झांसी (उत्तरप्रदेश) की नौ गर्ल्स कैडेट्स ने सोमवार को जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां...
रेवाड़ी के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स व प्राचार्य। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 18 दिसंबर (हप्र)
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक स्कूल झांसी (उत्तरप्रदेश) की नौ गर्ल्स कैडेट्स ने सोमवार को जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यहां के रीति-रिवाजों को समझा तथा अपनी संस्कृति व परंपराओं को भी सांझा किया। इस अवसर पर विद्यालय ग्रुप कैप्टन आरके यादव ने कहा कि विद्यालय सैनिक स्कूल सोसायटी के निर्देशानुसार इस योजना को आगे बढ़ाने, सहयोग व योगदान हेतु कृत संकल्पित है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

