नूंह/मेवात,11 अप्रैल (निस)
देश के राष्ट्रवादी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने युवाओं को आदर्श नागरिक बनने का पाठ पढ़ाया और कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मेवात को अपराधमुक्त बनाने के लिये काम करेगा। नूंह में युवाओं की वर्कशॉप में उन्होंने कहा कि हमें जीवन के मूल्यों को सही से समझकर राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए क्योंकि देश के कानून का पालन कर नेक रास्ते पर चलकर ही कोई व्यक्ति आदर्श नागरिक बन सकता है। उन्होंने बताया कि नशा, सट्टा, जुआ, शराब, ठगी और आर्थिक अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर मेवात को अपराधमुक्त बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मंच के मीडिया प्रभारी नदीम सलम्बा ने आदर्श नागरिक के कर्तव्य और गुण बताकर सबकी वाहवाह लूटी।