गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
अपहरण व लूट की एक दिलचस्प घटना में पुलिस ने लूटी गई रकम में से आधे यानी पांच लाख रुपये उसी स्थान से बरामद कर लिए जहां कारोबारी से लूट की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहर्ताओं की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सेक्टर 46 में रहने वाले एक व्यक्ति का दिल्ली के सुल्तानपुर में मार्बल व टाइल्स आदि का कारोबार है। हर रोज की तरह बीती रात करीब 8 बजे वह दिल्ली से वापस अपने घर आया और पास ही खाली पड़े प्लाट में अपनी गाड़ी पार्क करने लगा। उसके अनुसार जैसे ही उसने गाड़ी रोकी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे बंदूक की नोक पर ले लिया और गाड़ी समेत उसका अपहरण कर लिया। बदमाश उसे पारस अस्पताल के पास से होते हुए बंधवाड़ी के पास स्थित बैरमपुर के जंगल में ले गए। आरोप है कि करीब 13-14 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर इन्होंने बंदूक की नोक पर हाथ में पहनी सोने की अंगूठियां व चेन, दूसरा मोबाइल, पर्स व गाड़ी में रखे 10 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ‘मामले की जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही इस मामले की तह तक जाकर खुलासा किया जाएगा।’