जगाधरी (निस) :
शुक्रवार सुबह जगाधरी के कारोबारी एवं अग्रवाल सभा के महासचिव राहुल बंसल की डेंगू से मौत हो गई। करीब 38 वर्षीय राहुल पारस अस्पताल, पंचकूला में दाखिल थे। वहीं, डीएमओ डा. वागेश गुटैन का कहना है कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जिले में डेंगू से अभी तक एक भी मौत की पुष्टि इस सीजन में नहीं हुई है। अभी तक जिले में 234 केस डेंगू के कंफर्म हुए हैं। 3816 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। इनमें 141 की रिपोर्ट पेंडिंग है। लारवा मिलने पर 6410 को नोटिस भेजे हैं।