चरखी दादरी, 3 फरवरी (निस)
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों सहित चरखी दादरी जिला में भी इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी गई हैं। इससे व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में किए जाने वाले ऑनलाइन कार्य ठप हो गए हैं। इंटरनेट बंद होने के कारण करोड़ों रुपये का व्यापार ठप हो गया। व्यापारियों के ईवे बिल जेनरेट तक नहीं हो रहे। जीएसटी भरने में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सामान की खरीददारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट तक नहीं हो रही और न ही ऑनलाइन बिल कट रहे हैं। अटल सेवा केंद्रों पर भी किसी भी तरह के प्रमाण पत्र नहीं बन रहा। सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही हैं। किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद सरकार ने हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा रखी है। दुकानदार अजय कुमार, केशव व लोकेश का कहना है कि इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण व्यापार आधा हो गया है।