चंडीगढ़, 28 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने 8 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मानसून सत्र तीन दिन यानी 10 अगस्त तक चलने के आसार हैं। इस बाबत अाधिकारिक फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा। बीएसी की बैठक 5 अगस्त को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। वहीं इससे पहले 4 अगस्त को उन्होंने सुरक्षा के रिव्यू के लिए हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ही सत्र का बिजनेस तय होगा। बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज तथा संसदीय कार्य मामले मंत्री कंवर पाल गुर्जर मौजदू रहेंगे। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि सत्र कितने दिन चलेगा और कुल कितनी सीटिंग होंगी। विधानसभा को पेपरलैस किया जा चुका है। इसके लिए पंचकूला में दो दिन विधायकों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। मानसून सत्र से ही इसकी शुरुआत होगी। हालांकि इस सत्र में इसे ट्रायल के रूप में लिया जाएगा। सभी विधायकों के बेंच पर स्क्रीन लगाई जा चुकी है और उसी में सभी प्रश्न और उनके उत्तर डिस्पले होंगे। साथ ही, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सहित सत्र का पूरा बिजनेस स्क्रीन पर रहेगा।
चूंकि डिजिटल विधानसभा का यह पहला सत्र होगा, इसलिए कागजी कार्यवाही भी साथ जारी रखी जा सकती है। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले बजट सत्र तक विधानसभा को पूरी तरह से पेपरलैस करने की प्लानिंग है।
साइबर सिटी और साइबर पार्क पॉलिसी पर आज लगेगी मुहर!
हरियाणा सरकार राज्य में साइबर सिटी और साइबर पार्क को लेकर पॉलिसी बना रही है। पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार हो चुका है। शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से जुड़े दो और एजेंडे भी आने के आसार हैं। ये वही एजेंडे हैं, जो 21 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में भी रखे गए थे, लेकिन गृह मंत्री अनिल विज के विरोध के चलते इन एजेंडों को रोक लिया था। अब शुक्रवार की बैठक में इन एजेंडों को रखा जाएगा।