नूंह/मेवात, 7 अप्रैल (निस)
तावड़ू, नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व पिनगवां अनाज मंडियों में सरसों, जौ व गेहूं की आवक शुरू हो गई हैं। किसानों ने बताया कि गेट पास लेने के दौरान मंडी प्रशासन की ढिलाई की मार किसानों पर पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन व पुन्हाना मंडी के सामने बने धर्मकांटे में तुलवाई के दौरान रोजाना जाम के झाम की स्थिति उनके साथ-साथ लोगों पर भी इसकी मार पड़ रही है और बार-बार शिकायत देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं। जिले की मंडियों में साथ लगते उत्तर-प्रदेश व राजस्थान का गेहूं बड़े -बड़े ट्रालों में 1800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदकर मिल व घरों के खरीददारों के अलावा सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचा जा रहा है। इस मामलें में पुन्हाना मंडी व पिनगवा सब मंडी के कार्यकारी अधिकारी शेलेंद्र बंसल ने कहा कि मंडी में गेहूं ला रहे किसानों का सरकार की नीति के तहत तुरंत ही गेट पास मुहैया करा दिया जाता है। उन्होंने यूपी व राजस्थान से आने वाले गेहूं की बात सिरे से खारिज कर दी।
गोहाना (निस) : अनाजमंडी में गेहूं की आवक हो रही है। नई अनाज मंडी में 55,947 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें से 21,924 क्विंटल गेहूं की खरी हुई है। अन्य गेहूं की आढ़तियों ने खरीद नहीं की।