सोनीपत, 21 सितंबर (हप्र)
ओमेक्स सिटी के पीछे गांव शाहपुर मार्ग पर रात को ठेके पर पहुंचे चार नकाबपोश बदमाशों ने शराब की बोतलें उठाने का सेल्समैन द्वारा विरोध करने पर उसकी तरफ तीन गोलियां चला दी। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। बाद में बदमाशों ने बाहर जाकर गेट के पास करीब 11 गोलियां चलाई और फिर वहां से भाग निकले। सेल्समैन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रात को ही डीसीपी गौरव राजपुरोहित व एसीपी क्राइम राहुल देव ने घटनास्थ्ल का निरीक्षण किया।
उनके जाने के बाद उन्होंने मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एसीपी क्राइम राहुल देव व थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संदीप के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुंह पर कपड़ा बांधकर आये थे बदमाश
संदीप ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह ओमेक्स सिटी के पीछे गांव शाहपुर मार्ग पर स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन हैं। वह बुधवार रात करीब 9 बजे ठेके पर मौजूद था। उसके साथ ही दूसरा सेल्समैन ओम विजय भी था। इसी बीच चार युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर उनके ठेके के अंदर पहुंचे। वह ठेके में अंदर आकर शराब की बोतल उठाने लगे। उनके चेहरे पर कपड़ा बंधा देखकर जब उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और उनकी तरफ एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी। उन्होंने काउंटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। उनका साथी मौका ओम विजय मौका मिलने के बाद ठेका से बाहर भाग गया। उसके बाद चारों बदमाश बाहर निकल गए। बाहर जाने के बाद उन्होंने ठेके के गेट पर लगे शीशों के दरवाजे पर 11-12 गोलियां चला दी। जिससे ठेके के शीशे के दरवाजे टूट गए। उस दौरान लोगों के आने पर हमलावर वहां से धमकी देकर भाग गए।