प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 23 अगस्त
बेरी में गैंगवार के चलते दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वारदात में एक की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
वारदात बेरी के दुजाना चौक पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस वारदात में जिस व्यक्ति की मौत हुई है और उसके अन्य साथी भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो आज कोर्ट में पेशी के बाद वापस घर लौट रहे थे।
झज्जर जिले के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आपसी रंजिश के चलते ही कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई है। बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 20 राउंड फायर किया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है।
पांच टीमें गठित : एसपी
एसपी अर्पित जैन का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा चुकी है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए करीब पांच टीमों का गठन किया गया है। जिले भर में नाकेबंदी भी करवाई गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भले ही पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मगर दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कब तक घटना के मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचते हैं।