जुलाना/जींद, 28 अगस्त (हप्र)
तहसील कार्यालय के बाहर सोमवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन के बनैर तले मजदूर ने सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने के बाद उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री भारत सरकार के नाम मजदूरों की मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि फैमिली आईडी को बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूर के रूप में 90 दिन के काम की तसदीक के लिए पटवारी, ग्राम सचिव, लेबर अफ सर लेबर इंस्पेक्टर, नगर सचिव, ब्लॉक पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार इत्यादि की एचआरएमएस पर उनकी आईडी बनाई गई है, लेकिन एक दो को छोड़कर कोई भी अधिकारी मजदूरों के 90 दिन की वर्क स्लिप की वेरिफिकेशन नहीं कर रहा है। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष कश्मीर सेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल पूंजीपतियों का विकास हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस मौके पर कामरेड सूरजभान धर्मवीर, शमशेर, सुरेश जांगड़ा, कृष्ण, राजपाल, सुल्तान जांगड़ा, गुलाब सिंह, दीनदयाल, संजय, बिजेंदर आदि मौजूद रहे।