हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
उकलाना के निकटवर्ती कंडूल गांव में शनिवार देर रात को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने भाई की हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान कंडूल गांव निवासी जगसीर के रूप में हुई है। उकलाना थाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी कंडूल गांव निवासी दीना देवी की शिकायत पर उसके देवर महबूब के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में दीना देवी ने बताया कि उसके पति ने अपने भाई महबूब के साथ क्रशर व बजरी का काम किया हुआ है। बाथरूम बनाने के लिए क्रशर व बजरी की जरूरत थी तो उन्होंने अपने भाई महबूब से बजरी व क्रशर मांगी। इस बात को लेकर महबूब गुस्से में आ गया और डंडे से सिर पर हमला किया। महिला ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव किया तो उसने उसको धक्का दे दिया और फिर अपने घर के अंदर घुसकर कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके पति के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।