Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ब्रह्म कल्याण समिति ने बुजुर्गों को किया सम्मानित

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 25 मई जाखोली अड्डा स्थित अग्रसेन धर्मशाला में ब्रह्म कल्याण समिति द्वारा आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग ने कहा कि बुजुर्ग हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। उनके अनुभव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में ब्रह्म कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों को सममानित करते सुरेश गर्ग, राजकुमार शर्मा व समिति के पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement
ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 25 मई

जाखोली अड्डा स्थित अग्रसेन धर्मशाला में ब्रह्म कल्याण समिति द्वारा आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग ने कहा कि बुजुर्ग हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। उनके अनुभव और ज्ञान से हमें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बुजुर्गों को समाज का अहम अंग मानकर उनका साथ दें और उनकी परेशानियों में सहभागी बनें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी राजकुमार शर्मा एमई और पार्षद प्रवेश शर्मा ने भी समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बुजुर्गों के सम्मान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने समिति द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों के बारे में आए हुए अतिथियों को बताया।

Advertisement

समिति के चेयरमैन कृष्ण कौशिक, मास्टर जोगीराम शर्मा, राजपाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पवन सांच, आरके मुदगिल, विनोद पाई और सुरेश कमलपुर ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में शहर की दर्जनों कालोनियों के 100 से अधिक महिला पुरुष बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। समिति के संरक्षक रतन लाल शर्मा, जीवन रक्षक दल के प्रधान राजू डोहर, शिव कुमार शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के मास्टर ललित किशोर शर्मा, वेद प्रकाश आत्रेय, परमात्मा राय कौशिक, सुभाष रोहेड़ा, मास्टर सत्यनारायण, नरेश ब्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजकुमार शर्मा एमई ने बुजुर्गों को छायादार वृक्ष बताते हुए कहा कि वे खुद धूप सहते हैं और हमें छाया प्रदान करते हैं। कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजकुमार सांच ने 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।

Advertisement
×