बल्लभगढ़, 3 मार्च (निस)
जिले के प्रोफेशनल मुक्केबाजी सचिन डेकवाल ने एक बार फिर औद्योगिक जिले का गौरव बढ़ाया है। सचिन ने मंगलवार शाम को तमिलनाडु में हुई प्रोफेशन किंग आफ द रिंग साउथ फाइटर्स बाक्सिंग इवेंट में जीत दर्ज की। उन्होंने भिवानी के मुक्केबाज अरमान अहलावत को धूल चटाई। सचिन की जीत पर ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बुढ़ैना में खुशी को माहौल है। सचिन के पिता जसराम ने बताया कि सचिन ने छह राउंड की इस फाइट को चार राउंड में ही जीत लिया। सचिन ने अपनी जीत का श्रेय कोच रोशन नैथेनियन को दिया है।